छत्तीसगढ़ स्मार्ट मीटर योजना

 Chhattishgarh smart miter yojna : छत्तीसगढ़ में अब पुराने मीटर को निकाल कर नए  Smart meter लगाये जायेंगे, जिस तरह से मोबाइल को प्रीपेड रिचार्ज किया जाता है वैसे ही स्मार्ट मीटर को भी प्रीपेड रिचार्ज करना होगा यदि समय पर रिचार्ज नहीं किया गया तो ऑटोमेटिक बिजली कनेक्शन कट हो जायेगा, छत्तीसगढ़ स्मार्ट मीटर योजना से आम जनता को फ़ायदा होगा या नुक्सान 


छत्तीसगढ़ स्मार्ट मीटर योजना

                  छत्तीसगढ़ स्मार्ट मीटर योजना 

 स्मार्ट मीटर क्या है ?

ये एक ऐसा मीटर है जिसे हम मोबाइल रिचार्ज तरह प्रीपेड रिचार्ज कर पाएंगे स्मार्ट मीटर को मोबाइल के जरिये  कण्ट्रोल कर पाएंगे इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि मीटर के रीडिंग के हिसाब आटोमेटिक बिल बन जायेगा आपका बिल एक्सपायर होने के कगार पर होगा तो रजिस्टर्ड मोबइल नंबर पर चेतावनी मेसेज आ जायेगा 

स्मार्ट मीटर क्यों लगाया जा रहा है ?

इसका सबसे बड़ा कारण है बिजली कि चोरी दोस्तों आज कल बिजली कि चोरी हर जगह हो रही है और लोग जरूरत से ज्यादा बिजली का उपयोग कर रहे है बिना किसी कारन के फेन,कूलर,लाइट चला रहे है जिसका नुक्सान CSPDCL को हो रहा है स्मार्ट मीटर लगाने से कुछ हद तक बिजली चोरी को रोका जा सकता है  छत्तीसगढ़ एकलोता राज्य नहीं है जहा पर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है बल्कि कई सारे राज्यों में तो लग भी चूका है अब तक पुरे भारत में 9 करोड़ 90 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके है 

स्मार्ट मीटर से क्या फायदा क्या नुक्सान होगा ?

स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आपको बिल पे करने के लिए बिजली ऑफिस में नहीं जाना होगा बल्कि आपके मोबाइल नंबर पर आ जायेगा और अपने रीडिंग के के हिसाब से बिल पे कर पाएंगे लेकिन नुक्सान ये होगा कि जब इलेक्ट्रिक बिल एक्सपायर हो जायेगा उसके बाद आपका बिजली कनेक्शन आटोमेटिक कट हो जायेगा 

कोई टिप्पणी नहीं

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का इतिहास

 दोस्तों 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग करके नया राज्य बनाया गया " छत्तीसगढ़ " आज छत्तीसगढ़ राज्य को बने लगभग 24 साल हो चुके है ...

Blogger द्वारा संचालित.